भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश शर्मा का सेजल कदम ने लिया आशिर्वाद
ठाणे.शहर भाजपा वरिष्ठ नेता एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश शर्मा से भाजपा उद्योग अघाड़ी की महिला अध्यक्ष सेजल कदम ने की मुलाकात.और पार्टी में कार्य करनें विषयों पर चर्चा की.इस दौरान शर्मा ने उद्योग अघाड़ी के माध्यम से भाजपा की मजबूती के लिए आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर शर्मा ने पार्टी में काम करने के दौरान विभिन्न अनुभवों और सुनहरे पलों के विषय में बताया और सेजल की बहुत प्रेरणा दी. इस मौके पर महिला उद्योग अघाड़ी की क्षेत्रीय सह संयोजक जयाअलीमचंदानी भी मौजूद रहीं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश शर्मा का सेजल कदम ने लिया आशिर्वाद
Reviewed by Dinesh Shukla
on
December 04, 2023
Rating:
