Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

recentposts

धनगर समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन

ठाणे। ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आरक्षण को लेकर धनगर समाज संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन और पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल समक्ष धनगर कार्यकर्ता की पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन।

पिछले 75 वर्षों से धनगर समाज विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहा है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार ने हमेशा इसे नजरअंदाज किया है। समुदाय की भावनाएँ आहत हुई हैं। कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं।यदि  हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो समुदाय विवश होकर उग्र आंदोलन करेगा. इस प्रकार चेतावनी देते हुए राज्य सचिव ज्ञानेश्वर परदेशी ने कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की रहेगी।

इस अवसर पर धनगर समाज संघर्ष समिति के क्षेत्रीय सचिव ज्ञानेश्वर परदेशी, ठाणे जिला अध्यक्ष संदीप माने, अनिता हिलाल, वर्षा माने, मंगल कोलेकर, उज्वला गलांडे, धनगर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दीपक कुरकुंडे, अजय हक्के, सनी कोकेरे, वसंत किंगे, दिगंबर लवटे, नरहरि कोकेरे, गोविंद ए माने, नरेश शिरगिरे, योगेश तारडे, पंडित परदेशी, गणेश गहरी, रमेश परदेशी, विजय मनोरे, भूषण लांडगे, मयूर नंदले, राकेश परदेशी आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया।


धनगर समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन Reviewed by Dinesh Shukla on September 13, 2023 Rating: 5
Copyright HNI live All Right Reseved | | | |
HNI live All Right Reseved |

#

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.