ठाणे शहर में प्रयागराज के महापौर केसरवानी
ठाणे। मुंबई में कजरी महोत्सव में प्रयागराज के नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी सपरिवार शामिल हुए थे।वहीं समाजसेवक सिद्धार्थ पांडे को उनके मुंबई आने की जानकारी मिली तो उनसे मुलाकात कर ठाणे शहर में आने के लिए आमंत्रित किया था।
सिद्धार्थ पांडे के अमंतरण पर महापौर केसरवानी सपरिवार ठाणे में स्थित पांडे के निवास स्थान पर पहुंचे जहाँ उनका उनका भव्य स्वागत विकासक संजय पांडे के द्वारा किया गया इसके बाद केसरवानी ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है यहाँ भारत के कोने कोने से लोग आकर के अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कार्य करते है।
इस अवसर पर केसरवानी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए बताया की मुंबई में उत्तर भारतीय समाज की ओर से कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था इस कजरी कार्यक्रम हमे आने का और सपरिवार शामिल होने का एक अच्छा मौका मिला जहाँ संगीतमयी कजरी का बहुत आनंद प्राप्त हुआ साथ ही मराठी गीत,मध्यप्रदेश की गीत को सुनने का अवसर मिला।
