कलवा खाड़ी किनारे बनी अबैध झोपड़ियों पर ठाणे मनपा की कार्रवाई
ठाणे | ठाणे के कलवा खाड़ी क्षेत्र में बनाई जा रही अबैध झोपड़ियों की संख्या दिन प्रति दिन विस्तारित होती जा रही थी.जिसकी वजह से खाड़ी क्षेत्र कम होने लगा इसलिए भविष्य में इस स्थान पर बड़ी क्षति होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इन्हीं संभावनाओ देखते हुए ठाणे महानगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने इन बने हए अबैध झोपड़ियों को ध्वस्त करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया था. आयुक्त के आदेशानुसार आज कलवा क्रांति नगर खाड़ी किनारे स्थित बनी अबैध झोपड़ियों पर ठाणे मनपा द्वारा कार्रवाई की गयी.
उक्त स्थान पर बनी झोपड़ियों में से 65 से 70 झोपड़ियां आज ध्वस्त कर दी गयीं. इस कार्रवाई में खाड़ी में नवनिर्मित झोपड़ियों को भी हटा दिया गया। उक्त कार्रवाई जेसीबी पोकलेन की मदद से की गई है|यह करवाई समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद की गई है.इससे पहले मनपा प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ था |
महानगर पालिका विभाग 2 के उपायुक्त शंकर पटोले, पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े, नौपाड़ा कोपरी प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त सोपान भैक, अतिक्रमण, जल आपूर्ति, बिजली विभाग और पुलिस कर्मियों के मदद से यह कार्रवाई की गई| आयुक्त बांगर ने यह भी कहा कि ठाणे मनपा क्षेत्र में हो रहे अबैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी |
कलवा खाड़ी किनारे बनी अबैध झोपड़ियों पर ठाणे मनपा की कार्रवाई
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 13, 2023
Rating:
