आगामी दही हंडी में भाग लेने वाले कलाकारों की मानव श्रृंखला
ठाणे | आगामी दही हंडी महोत्सव में भाग लेने के लिए पहले से गोविंदा की टीमों ने कसरत करना प्रारम्भ कर दिया है इसी कड़ी में आज ठाणे शहर में आयोजित प्रो गोविंदा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गोविंदाओं ने अपनी अपनी टीम का पंजीकरण कराया मुंबई और ठाणे से करीब दो सौ से ढाई सौ गोविन्दाओं की टीमों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है |
आगामी दहीहंडी उत्सव में हिस्सा लेने वाले कलाकारों ने आज वरिष्ठ कवि, साहित्यकार बाबूराव सरनाईक जिम्नास्टिक सेंटर पोखरण रोड २ ठाणे में आयोजित प्रो-गोविंदा कार्यक्रम में विधायक प्रताप सरनाईक एवं युवा नेता पूर्वेश सरनाईक दहीहांडी समन्वय समिति के पदाधिकारियों की उपस्थित में गोविंदाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर कला का प्रदर्शन किया गया |
इस दौरान आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विधायक प्रताप सरनाईक ने बताया की इस वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने प्रो गोविंदा को खेल की श्रेणी में रखने के साथ ही 50 हजार गोविंदाओं को सरकारी खेल विभाग की ओर से बीमा कवर दिए जाने का निर्णय लिया है. यह एतिहासिक साहसिक निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ,उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस , उपमुख्यमंत्री अजित पवार ,उद्योग मंत्री उदय सामंत और खेल मंत्री संजय बंसोड के नेत्रत्व में सम्भव हुआ है |
इस प्रो गोविंदा खेल में 14 वर्ष के ऊपर वाले युवा भाग ले सकते है .उत्सव के दौरान यदि कोई गोविंदा पथक घायल होता है उस कलाकार को सरकारी बीमा राशी सरकार के तरफ दिए जाने की जानकारी विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा बताई गई है |
पिछले कई वर्षो से विधायक प्रताप सरनाईक दही हंडी उत्सव मनाते हुए आ रहे है.और दहीहंडी कलाकारों की भावनाओं को समझते हुए मानव श्रृंखला बनाने वाले कलाकारों को खेल क्षेत्र से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहे आखिकार प्रताप सरनाईक एवं युवा नेता पूर्वेश सरनाईक दहीहांडी समन्वय समिति को कामयाबी हासिल हुई इस कामयाबी पर गोविंदाओं में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है |
