दिवा-मुंब्रा शहर पत्रकार संघ के पदाधिकारी हुए नियुक्त.
यूसुफ पूरी
ठाणे.दिवा मुंब्रा शहर में पत्रकारों की समस्याओं को एक स्वतंत्र मंच देने के उद्देश्य से दिवा-मुंब्रा शहर पत्रकार संघ का हुआ गठन पदाधिकारियों की नियुक्ति का हुआ ऐलान. इस पत्रकार संघ में कुल 11 लोग शामिल हैं.
दिवा-मुंब्रा शहर के पत्रकारों के सवालों को सरकार तक पहुंचाने के लिए दोनों शहरों के पत्रकारों ने एक साथ आकर दिवा-मुंब्रा शहर पत्रकार संघ की स्थापना की है.
इस पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में सुहास खंडागले, उपाध्यक्ष के रूप में शुक्ला और सचिव के रूप में यूसुफ पुरी को चुना गया है.पत्रकार एड. खलील गिरकर को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है. और अन्य सदस्यों को जल्द ही जिम्मेदारी दी जाएगी.
उदयभान पांडे, प्रणिता घवले, सुदेश सकपाल, सारा पुरी, सुनील भोके, अरुणा जाधव, विनीत तिवारी को पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी के रूप में चुना गया है. दिवा-मुंब्रा शहर पत्रकार संघ के नए सदस्य बनने के लिए सचिव से संपर्क कर सकते .
दिवा-मुंब्रा शहर पत्रकार संघ के पदाधिकारी हुए नियुक्त.
Reviewed by Dinesh Shukla
on
October 19, 2023
Rating: