अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ठाणे शहर में सात दिवसीय संगीतमय राम कथा
ठाणे. 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर ठाणे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है.शनिवार से कासारवडवली इलाके के श्री राम मंदिर परिसर में शुक्रवार19 जनवरी तक सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है.यह जानकारी श्रीराम फाउंडेशन के अध्यक्ष राम ठाकुर ने दी है.
भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर ठाणे शहर राममय हो गया है. डॉ. संजीव नाइक और श्रीराम फाउंडेशन की ओर से घोड़बंदर रोड पर कासारवडवली स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में भव्य राम उत्सव का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में रूद्र प्रतिष्ठान एवं जय फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष एडवोकेट धनंजय सिंह,दीपक उपाध्याय, के. पी मिश्रा, बी.के तिवारी, अंजलि शुक्ला, अरुण शुक्ला, रतन मिश्रा आदि सहयोग कर रहे हैं.
शनिवार 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई है.
ततपश्चात राम चरित्र शिव विवाह कार्यक्रम हुआ रविवार 14 जनवरी रामलीला, सोमवार 15 जनवरी 16 मंगलवार को राम वनवास, भरत चरित्र, बुधवार को हनुमानजी द्वारा सीता हरण एवं सीता स्तोत्र, गुरूवार को रावण वध एवं शंकरकाण्ड तथा शुक्रवार को सातवें दिन श्री राम राज्याभिषेक उत्सव एवं भंडारा आयोजित किया गया है.
