Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

recentposts

2024 क्रेडाई-एमसीएच आय का भव्य प्रॉपर्टी प्रदर्शनी आयोजन

ठाणे.शहर में भव्य प्रॉपर्टी प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन 16 से 19 फरवरी तक आयोजित किया गया है.इस विषय की जानकारी ठाणे क्रेडाई एमसीएच आय के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई है.

इस दौरान मेहता ने कहा कि साल 2023 में देश की अर्थव्यवस्था की गति में तेजी रही है.इसलिए 2024 प्रापर्टी गृह उत्सव को अच्छा प्रतिसाद मिलने का आसार हैं और बड़े पैमाने पर घर विक्री होगा.इस महोत्सव के माध्यम से घर लेने वाले परिवार को उसके बजट में घर उपलब्ध होगा.यह प्रदर्शनी रेमंड कंपनी के मैदान में सुबह 11से शाम 7:30 चलेगी.मुक्त प्रवेश की व्यवस्था की गई है.

क्रेडाई-एमसीएच आय के पूर्व अध्यक्ष अजय आशर ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से नागरिकों का उनके आशियाना का सपना पूरा हो रहा है.

इस प्रदर्शनी समिती के अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी ने कहा कि इसके जरिए ग्राहकों को घर के पर्याय के लिए कर्ज उपलब्ध आसानी से दिलाया जाता है.एमसीएच आय के सचिव मनीष खंडेलवाल ने कहा कि नये तरीक़े से मार्केटिंग कर मजबूत व्यवसाय किया जा रहा है.

शहर में 100 से अधिक गृहप्रकल्प,15 से अधिक बैंक का समावेश,20 हजार से अधिक लोगों का इस महोत्सव में शामिल होने की संभावना. इस प्रदर्शनी का 21 वां साल है इसकी पहली प्रदर्शनी स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे के उपस्थिति में हुआ था. 
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से 16 फरवरी की सुबह 11 बजे किया जायेगा इसमें रेमंड कंपनी के संचालक गौतम सिंघानिया,मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर,जिलाधिकारी अशोक शिनगारे,पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे आदि उपस्थित रहेगें.
2024 क्रेडाई-एमसीएच आय का भव्य प्रॉपर्टी प्रदर्शनी आयोजन Reviewed by Dinesh Shukla on February 07, 2024 Rating: 5
Copyright HNI live All Right Reseved | | | |
HNI live All Right Reseved |

#

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.