मोबाइल चेन झपटने वाले दो शातिर गिरफ्तार
ठाणे। ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे के मार्गदर्शन में वर्तक नगर पुलिस ईरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर शहर में चोरी एवं छिनैती के 15 मामलों का पर्दाफास किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 लाख ,25 हजार रूपये मूल्य के आभूषण,नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पिछले महीने वंदना प्रकाश माने नामक महिला ने वर्तक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। कि जब वह मार्निंग वाक के दौरान यशोधन नगर स्थित भारत कोऑपरेटिव बैंक के पास पहुंची तभी तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास आये और धक्का देकर जबरदस्ती उनके गले से सोने की चेन खींच कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गये। वर्तकनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार वाघचवरे ने वर्तकनगर क्राइम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल जे चिंतामण की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा।
शिकायतकर्ता के बयान ,हुलिया एवं उसकी तरफ से दी गयी जानकारी के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिससे मालुम हुआ कि आरोपी चितलसर, कापूरबावड़ी, खारेगांव टोल प्लाजा, मुंब्रा, डायघर , मानपाड़ा होते हुए अंबरनाथ शहर की तरफ गए हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जब उससे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने उक्त अपराध करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के नाम हैं जाफर यूसुफ जाफरी उर्फ चव्हाण, एवं संदीप गिरीश चंद्र प्रसाद,बताया गया। दोनों अंबिवली बेस्ट, कल्याण के रहने वाले हैं। जांच के दौरान, एक सोने की चेन और एक मंगलसूत्र जिसका वजन 6 तोला, 4 ग्राम, 74 मिलीग्राम, जिसकी कीमत 3,90,240 रूपये , दो मोटरसाईकल ,दो मोबाईल फोन कुल मिलाकर 5,25,240 रूपये का माल सामान बरामद हुआ है. अब तक 15 मामलों का खुलास हुआ है। पुलिस अधिक पूछ ताछ कर रही है।
