2 देशी पिस्टल 7 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार
ठाणे । ठाणे शहर अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद शेजवळ, को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शातिर अपराधी थाने के तालाव पाली परिसर में आने वाला है,मिली गुप्त सूचना के आधार पर अरविंद शेजवळ, की टीम ने जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से दो देसी पिस्टल 7 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी 35 वर्ष मुन्ना राजबली दुबे के ऊपर पहले से ही तीन मामले दर्ज यह शातिर अपराधी मूल निवासी मारोतीनगर, बलबतरा रोड, भोजपूर, जि.आरा, थाना आरानगर, राज्य बिहार का बताया जा रहा है,आरोपी बेरोजगार है यह ठाणे के कोपरी गांव , नवी मुंबई,कोपरखैरणे ,में किराए के मकान में रहता है.
यह आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बिहार से मुंबई आया हुआ था नौपाढ़ा पुलिस 61,850 रुपए कीमत के हथियार 2 देशी पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को हिरासत में ले लिया और अवैध तरीके से हथियार लेकर घूमने के आरोप में नौपाड़ा पुलिस ने दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को छानबीन के दौरान आरोपी के घर से 3000 रुपए कीमत के 30 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि इससे पहले आरोपी ने भांडुप मलीक कंपाउंड, खिंडीपाडा, दर्गाह रोड,के रहने वाले शातिर अपराधी 34 वर्ष शहजादा याकुब मलीक उर्फ सज्जु मलीक को 2देशी पिस्टल 7 जिंदा कारतूस देने की बात को आरोपी ने कबूली है.इससे पहले इस आरोपी को मुंबई पुलिस ने 26 .7. 2023 को तड़ीपार कर दिया था जिसके बाद भी यह आरोपी छुपकर ठाणे शहर में बेखौफ घूम रहा था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि इससे पहले यह वांछित अपराधी दिल्ली में भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हुआ था वहां से फरार चल रहा था.
उक्त कार्रवाई ठाणे शहर अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में की गई। सोनवणे, पोहवा/संदीप भोसले, पोहवा/योगिराज कनाडे, पोहवा/आशीष ठाकुर, पोहवा/ सुहास म्हात्रे, पोहवा/संजय राठौड़, मापोहवा/शीतल पावस्कर, पोशी/अरविंद शाय, पोशी/तानाजी पाटिल, मापोशी/मयूरी भोसले, चपोना/भगवान हिवरे, ऑल अपॉइंटमेंट्स एंटी-एक्सटॉर्शन स्क्वाड, द्वारा की गई .आगे की जांच ठाणे शहर अपराध शाखा कर रही है।
2 देशी पिस्टल 7 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 13, 2023
Rating:
