वागले बिजली वितरण कंपनी से परेशान नागरिक
ठाणे। महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी से परेशान वागले स्टेट के विद्युत उपभोगताओं ने बिजली वितरण कंपनी पर बोला हमला।
मिली जानकारी अनुसार एमएसईडीसीएल द्वारा नियुक्त एजेंसी द्वारा जानबूझकर मीटर रीडिंग देर से ली जाती है, जिसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के यूनिट दर में भारी अंतर होता है. और उन्हें वित्तीय नुकसान होता है।
उपभोगताओं का आरोप है कि यदि विद्युत मीटर में किसी प्रकार गड़बड़ी होने की आशंका को लेकर विद्युत वितरण विभाग में शिकायत करते है. तो भी हमारे शिकायत करने के बावजूद भी एमएसईडीसीएल द्वारा खराब मीटर को 12 से 14 महीने तक नहीं बदला जाता है। जिससे परिणामस्वरूप, हम उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ ब्याज और अधिभार वहन करना पड़ता है,
इन्ही उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर उपजिला प्रमुख संजय घाडीगांवकर के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी वागळे इस्टेट विभाग के अधीक्षक अभियंता मेश्राम से मुलाकात की और नागरिकों की समस्याएं उनके सामने रखी
इस दौरान शिवसैनिकों ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वागले एस्टेट क्षेत्र में नागरिकों का गला घोंटने का कार्य किया जा रहा है यह बिल्कुल बर्दास्त के बाहर है यदि बिजली वितरण कंपनी ने समय पर नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो जनता के आक्रोश के लिए बिजली वितरण कंपनी जिम्मेदार होगी. इस तरह की चेतावनी बिजली वितरण कंपनी को दी है.
वागले बिजली वितरण कंपनी से परेशान नागरिक
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 13, 2023
Rating:
