76 वें स्वतंत्रता दिवस पर कैप्टन के हाथों हुआ ध्वजारोहण
इस अवसर पर विद्यालय कर्मियों के साथ वायु सेना के अन्य गणमान्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।आज़ादी के महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य महोदय द्वारा बच्चों को संबोधित किया उन्होंने ने स्वतंत्रता का महत्व बताया।रंगारंग आयोजन ने छात्रों को राष्ट्रीय आत्म-समर्पण के प्रति प्रेरित किया और उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण घटनाओं के प्रति जागरूक किया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को इस पावन अवसर पर नैतिक मूल्यों का निर्वाहन करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता की शिक्षा दी।उन्होंने कहा कि हम रहे या न रहे हमारा देश रहना चाहिए देश की उन्नति होनी चाहिए।साथ ही कार्यक्रम के समापन के बाद भारती विस्वास के हाथों से विद्यार्थियों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
