परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थियों का मनपा ने किया सम्मान
ठाणे।ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के परीक्षा में प्रत्येक विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मनपा की ओर से सम्मानित किया गया।लोकशाही साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे की जयंती व बालगंगाधर तिलक के पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस अवसर पर संस्कृत विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले ओम पणशीकर, निधी रहाटे, सात्यकी मुलये, भूमी भोजने (सरस्वती सेकंडरी स्कूल, नौपाडा), अनिका करंदीकर (सरस्वती एज्युकेशन सोसायटी हायस्कूल ॲण्ड ज्युनिअर कॉलेज), अमृता बापट, विराज गोगटे, धानवी देशमुख, रुचिर दामले (ए.के.जोशी इंग्लीश मिडीयम स्कूल, ठाणे) और इंग्लिश में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली निधी रहाटे 95 प्रतिशत (सरस्वती सेकंडरी स्कूल, नौपाडा), मराठी विषय में टॉप श्रावणी सावलकर को 96प्रतिशत (सरस्वती सेकंडरी स्कूल, नौपाडा),सार्थक जाधव 96प्रतिशत (बाल विद्यामंदिर, किसननगर नं. 2), गुजराती विषय में ट्विंकल सुतार 92प्रतिशत (टि. जे. स्कूल), हिंदी में टॉप करने वाली मानसी शुक्ला को 91प्रतिशत (अशरफी देवी हिंदी हायस्कूल, रामचंद्र नगर 1) सिंधी में टॉप करने वाले शिजा रियाजुद्दीन शेख को 95 प्रतिशत, (शोएब उर्दु हायस्कूल, मुंब्रा) के अनशारी रिझवान अनवर हुसेन आदि छात्र व छात्राओं को 2 हजार रुपये व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनपा अतिरिक्त आयुक्त 1 संदीप मालवीय, परिवहन सभापती विलाश जोशी,पूर्व महापौर अशोक वैती, उपायुक्त उमेश विरारी,उमाकांत गायकवाड़,शंकर पाटोले,मुख्य लेखा अधिकारी दिलीप सूर्यवंशी,सरस्वती सेकेंडरी स्कूल के ट्रस्टी सुरेंद्र दिघे सहित विद्यार्थी व अभिभावकों की उपस्थित रहें।
