Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

recentposts

सांसद राजन विचारे को बदनाम करने से नाराज युवा सेना

 ठाणे।  सांसद राजन विचारे को बदनाम करने के इरादे से एक वीडियो वायरल मामले को लेकर नाराज शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की युवा सेना की ओर से नौपाड़ा थाने में हंगामा किया गया।

युवा सैनिकों ने आरोप करते हुए कहा गया की शिंदे गुट द्वारा शांति भंग कर लोगों के मन में भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है सांसद राजन विचारे के विडियो में छेड़छाड़  किया गया है नौपाड़ा पुलिस थाने परिसर में नारेबाजी करते हुए सैनिकों ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को भारतीय दंड संहिता 499, 500 और 504 के तहत मामला दर्ज करने का दिया निवेदन।

युवा सैनिकों ने निवेदन में नौपाड़ा पुलिस को बताया कि सांसद राजन विचारे ने अपने बयान में किसी प्रकार का जिक्र नहीं किया लेकिन कुछ लोग पैसा के लिए फर्जी वीडियो बनाकर भ्रम पैदा करने का काम कर रहे है फर्जी वीडियो के माध्यम से शिवसेना सांसद को बदनाम कर रहे है। पुलिस वायरल वीडियो की गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई करे।

इस अवसर पर युवा सेना पदाधिकारी किरण जाधवनतेश पाटिलराजेश वायलप्रकाश पायरे,रितेश देशमुखजयदीप जाधवअखिलेश पालनिखिल पितलेआकाश कदमसौरभ निकममयूरेश जाधवराज वर्मादीपक कनौजियाकश्यपी चौधरीजितेश राऊतनीलेश फड़तरेवरुण मनकामेजतिन पवारपूजा भोसलेआरती खले और भारती गायकवाड आदि की उपस्थित रही ।

सांसद राजन विचारे को बदनाम करने से नाराज युवा सेना Reviewed by Dinesh Shukla on September 12, 2023 Rating: 5
Copyright HNI live All Right Reseved | | | |
HNI live All Right Reseved |

#

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.