पर्यावरण के प्रति बनों जागरूक
ठाणे। शिवशांति प्रतिष्ठान व संस्कार एजुकेशनल ट्रस्ट का एक ही नारा है वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ मुहिम की तहत शहर के कई जगहों पर पौधारोपण किया गया।जिसमें ट्रस्ट अपने मुहिम पर सदैव तत्पर रहते हुए वृक्षारोपण करती रहती है।वहीं शिवशांति प्रतिष्ठान व क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के संस्थापक विनय कुमार सिंह ने बताया कि संस्था के किसी भी सदस्य का जन्मदिन हो या शहर के किसी भी रहिवासी का शादी का सालगिरह या जन्मदिन के शुभ अवसर पर भी वृक्षारोपण किया जाता है।उन्होंने कहा कि इन अवसर पर वृक्षारोपण करने का यही मकसद है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना।
आज संस्था की ओर से अरणेश्वर मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें मंदिर के अध्यक्ष दीपक सावंत के विशेष सहयोग से क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, शिव परिवार की समन्वयक शिक्षा संस्कार, मनीष चौहान,वीर धनंजय सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 337 वां पौधारोपण येऊर हिल्स पर भी किया गया।इस अवसर पर क्षत्रिय समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह, संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय, पत्रकार शिवम शुक्ला, रंजीत सिंह, रजनीश सिंह, गोपाल ठाकुर, सुनील पांडे, आशीष सिंह, प्रशांत दलाई, सुधांशु विशोई आदि उपस्थित थे ।
पर्यावरण के प्रति बनों जागरूक
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 11, 2023
Rating:
