ठाणे मनपा क्लस्टर योजना का महाप्रीत प्रशासनिक संस्था से हुआ करार
ठाणे।शहर में क्लस्टर जैसी बड़ी व महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक सामुहिक विकास योजना प्रारूप ले रही है।इस योजना में प्रथम चरण में टेकडी बंगला,हजुरी व किसन नगर क्लस्टर योजना को गति देने के लिए महात्मा फुले उर्जा तंत्रज्ञान लिमिटेड महाप्रीत प्रशासनिक संस्था से हुआ करार।अनिधिकृत व अधिकृत धोखादायक इमारतों के सामूहिक पुनर्वसन की दृष्टि से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संकल्पना से यह योजना तैयार किया गया है।
मनपा क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहे इसके लिए मनपा ने धोखादायक इमारतों को विकसित करने के लिए क्लस्टर योजना को लाया गया है।मनपा ने 45 क्लस्टर में से 6 क्लस्टर योजना को शुरुआत करने वाली है जिसमें URP-कोपरी,URP-3 राबोड़ी, URP -12 किसन नगर,URP-13 लोकमान्य नगर,URP-11 हजूरी,URP-6 टेकड़ी बंगला का समावेश है।शहर के विकास के लिए धोखादायक व अनिधिकृत निर्माण कार्य को नियोजित तरीके से करने के लिए 45 क्लस्टर को लिया है जिनका कुल क्षेत्रफल 1500 हेक्टेयर है।जबकी किसन नगर का शुभारंभ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से 5 जून को किया गया था।भूखंड क्रमांक 186/187 के 7753 चौरस मीटर क्षेत्रफल है रोड नंबर 22 से सटे हुए भूखंड क्रमांक एफ 3 19272 चौरस मीटर का विकास कार्य शुरू किया जायेगा जिसको सिडको के मार्फत से किया जायेगा।सालों से सपनों के घर का सपना अब जल्द ही साकार होगा।
इस योजना का प्रारूप
अनिधिकृत इमारतों को ध्वस्त कर 323 स्क्वायर फुट का खुद का घर नागरिकों को मिलेगा।इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक,वाचनालय, व्यायाम शाला,स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, मार्केट, गार्डन आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं का इस योजना में समावेश है।इस विकास कार्य के आर्केटक डिजानर नामी गिरामी कंपनी हाफिज कांट्रेक्टर इस टाउनशीप के प्लानर रहेगें।
अनिधिकृत इमारतों को ध्वस्त कर 323 स्क्वायर फुट का खुद का घर नागरिकों को मिलेगा।इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक,वाचनालय, व्यायाम शाला,स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, मार्केट, गार्डन आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं का इस योजना में समावेश है।इस विकास कार्य के आर्केटक डिजानर नामी गिरामी कंपनी हाफिज कांट्रेक्टर इस टाउनशीप के प्लानर रहेगें।
ठाणे मनपा क्लस्टर योजना का महाप्रीत प्रशासनिक संस्था से हुआ करार
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 13, 2023
Rating:
