सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,युवक घायल
युसूफ पूरी
मुंब्रा। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक हुआ घायल पीछे बैठी महिला की मौके पर हुई मौत. घायल युवक को कलवा .छत्रपति शिवाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना मुंब्रा बाईपास मार्ग की है.
मुंब्रा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना उस वक्त हुई है .जब एक बाइक चालक महिला के साथ मुंब्रा बाईपास मार्ग से ठाणे की तरफ जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया. बाइक के पीछे बैठी 40 वर्षीय रेश्मा इकबाल पिरजादे नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.बाइक चालक युवक घायल हो गया.मृतक काटी नाका मुंब्रा की रहने वाली बताई गई है.
उक्त दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया.और पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता करने में लगी हुई है.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,युवक घायल
Reviewed by Dinesh Shukla
on
October 25, 2023
Rating: