उपवन में छठ पूजा गंगा आरती में उमड़ा जनसौलब
ठाणे. मनपा और रूद्र प्रतिष्ठान एवम् जय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में छठ पूजा के पावन अवसर पर पर्यावरण पूरक निर्मित कृत्रिम तलाव घाट पर गंगा आरती की गई.
दिवाली के बाद शहर में कई जगहों पर छठ पूजा मनाई गई. ठाणे के उपवन झील इलाके में कृत्रिम झील बनाकर छठ पूजा विधिवत मनाई गई. यहां पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाइक ने गंगा आरती की. तदुप्रांत सूर्यास्त के समय कई महानुभाव यहां एकत्र होकर पूजा आरती की.
छठ पूजा के पावन अवसर पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया. आदिवासी महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की गईं.
इस अवसर पर विधायक निरंजन डावखरे,ठाणे जिला शहर अध्यक्ष संजय वाघुले ,पूर्व सांसद संजीव नाईक ,भाजपा संदीप लेले, मुकेश मोकाशी नामांकित विकासक अमर सिंह ठाकूर , अमित सिंह , नागेश मोरया , तुषार नाईक, भोला गिरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.रूद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धनजय सिंह के हाथों सत्कर किया गया. ब्रह्माण्ड इलाके पूर्व नगरसेवक मनोहर डुमरे के नेतृत्व छट पूजा का आयोजन किया गया.इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय शहस्त्रबुद्दे, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
उपवन में छठ पूजा गंगा आरती में उमड़ा जनसौलब
Reviewed by Dinesh Shukla
on
November 19, 2023
Rating:
