दीवाली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में आदिवासियों के लिए मोबाइल आई केयर हॉस्पिटल का ऐलान
ठाणे.जय परशुराम सेना फाउंडेशन और गोड़ ब्राम्हण संस्था की ओर से दीवाली स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम ठाणे के वुडलैंड होटल के सभागृह में संपन्न हुआ।
पालघर के ग्रामीण क्षेत्रों में आँखों की जांच ,उपचार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एड. बी एल शर्मा की स्मृति में 25 दिसंबर 2023 को आँखों का चलता फिरता दवाखाना शुरू किया जायेगा। इसकी घोषणा जय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश शर्मा ने की है।
कार्यक्रम में महेश जोशी , सुरेन्द्र शर्मा , पवन कुमार शर्मा , विजय बसवतिया , बालमुकुन्द मिश्रा ,ओ जी जोशी ,पवन कुमार शर्मा [ मलाड ] समेत बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थिति थे। इसमें एड.बी.एल शर्मा की अनुपस्थिति में उनके द्वारा बनाई गयी संस्थाओं , समाज सेवा और उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर मगतुराम शर्मा ने गोड ब्राम्हण की उत्पत्ति और इतिहास से अवगत कराया। सम्मेलन में पवन कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से गोड ब्राम्हण संस्था का अध्यक्ष घोषित किया गया।
डा.सुशील इंदोरिया ने कहा कि आज समाज में मेरी जो पहचान बनी वह एड.शर्मा के चलते है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए कहा गरीब परिवार से आने के बावजूद आज मेरे पर सब कुछ है। आज के समय में लोग कहते हैं की माता पिता ने क्या दिया तो मेरे माता पिता ने हमें शिक्षा दिया जिससे सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद स्वास्थ्य का नंबर आता है इसके लिए खानपान और व्यायाम पर ध्यान देना जरुरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर गूगल की मदद की अपेशा अच्छे डाक्टरों क मार्गदर्शन लेना आवश्यक है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शर्मा ने कहा कि ठाणे , पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में आँखों की समस्या अधिक है और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के गाँवों में जाकर आँखों की जांच , दवा , उपचार की सेवा चलता फिरता दवाखाना के माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा। इसका गरीब , जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा।
दीवाली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में आदिवासियों के लिए मोबाइल आई केयर हॉस्पिटल का ऐलान
Reviewed by Dinesh Shukla
on
November 19, 2023
Rating:
