Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

recentposts

महिलाओं के लिए उद्योग व शासन की योजनाओं पर मार्गदर्शन कार्यक्रम

ठाणे.अपना उद्योग शुरू करने की इच्छुक महिलाओं के मार्गदर्शन के लिए बुधवार 13 मई को उद्योग सखी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा उद्योग आघाडी की ओर से किया गया है.इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिए जाने की जानकारी भाजपा प्रदेश उद्योग आघाडी की अध्यक्षा सेजल कदम ने दी है.

      कार्यक्रम का आयोजन भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देश पर प्रदेश उद्योग अघाडी के अध्यक्ष प्रमोद वाकोड़कर और आघाडी की महिला अध्यक्ष सेजल कदम की ओर से ठाणे के फेडरेशन हाउस , प्लाट नंबर 6 रोड नंबर 16 वागले इस्टेट में किया गया है.

बुधवार 13 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के दौरान होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 1 बजे पंजीकरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. अपना उद्योग शुरू करने की इच्छुक और लघु उद्योग करने वाली महिलाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया गया है.

महिलाओं को विविध क्षेत्रों में उपलब्ध अवसर , शासन की योजनाओं की जानकारी के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा। ठाणे शहर और ठाणे जिले की महिलाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। यह जानकारी सेजल कदम ने दी है.
महिलाओं के लिए उद्योग व शासन की योजनाओं पर मार्गदर्शन कार्यक्रम Reviewed by Dinesh Shukla on March 13, 2024 Rating: 5
Copyright HNI live All Right Reseved | | | |
HNI live All Right Reseved |

#

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.