युवक कार सहित खाड़ी में छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
ठाणे। कोलशेत इलाके का रहने वाला एक युवक अपनी कार लेकर कोलशेत खाड़ी में मारी छलांग इलाके में मची सनसनी युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को दिया अंजाम.
उक्त घटना आज शाम साढ़े चार बजे के आस पास की है. यश बिसवास २५ वर्ष का युवक हायलँड हॅवन टॉवर, बाळकुम, ठाणे का रहने वाला बताया जा रहा है.कार मालिक यश बिसवास जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से अपनी MH ०१ BF ६४८४ वॉक्सवॅगन वेंट कार लेकर शाम साढ़े चार बजे के दरम्यान ठाणे के कोलशेत स्थित टॉप क्रुझ ऑटो मोबाईल्स गॅरेज के सामने गणपती विसर्जन घाट के पास पहुंचकर कार सहित खाड़ी में छलांग लगा दी। अचानक जिस समय यह घटना हुई उसी दरम्यान कोलशेत के मरी आई नगर का रहने वाला मनदीप शिल्पकार वहां उपस्थित था .उसने देखा कोई युवक कार के साथ खाड़ी में डूब रहा है.तत्पश्चात मनदीप खाड़ी में डूबते यश बिसवास नामक युवक को बाहर निकाल उसकी जान बचाई.
तभी तक उक्त घटना की खबर आस पास के इलाकों में आग की तरह फैल गई.यदि मौके पर मनदीप नहीं होता तो शायद आज कार मालिक यश बिसवास की जान भी चली गई होती लेकिन उस वक्त पर मौजूद मनदीप ने बहादुरी के साथ कार मालिक यश को बचा लिया.
उक्त घटना की खबर मिलते ही कपूरबावड़ी पुलिसकर्मी, व आपदा प्रबंधन सेल के कर्मी के साथ, दमकल कर्मी आपातकालीन टेंडर टीम उक्त घटना स्थल पर पहुंच कर खाड़ी के पानी में डूबी कार कोआपातकालीन निविदा की मदद से बाहर निकाला गया है.और कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों को सौंप दिया गया है। उक्त घटना में किसी के घायल की खबर नहीं है। आगे यश बिसवास से पूरे मामले की जाँच कपूरबावड़ी पुलिस कर रही है |
युवक कार सहित खाड़ी में छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 13, 2023
Rating:
