करोड़ों लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य चोरों की तलाश में पुलिस
ठाणे। ठाणे जिले के उल्हासनगर कैंप नंबर 1 के शिरू चौक पर विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की दुकान है. इस क्षेत्र की सभी दुकानें सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को बंद रहती हैं. इसी बंदी का फायदा उठाकर चौकीदार अपने कुछ साथियों की मदद पिछले महीने 26 जून को दुकान बंद होने के बाद रात करीब 11:30 बजे चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे, तिजोरी को गैस कटर से काट कर करोड़ों रुपए के सोने का आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए थे.
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.दूसरे दिन विजय लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक परशुराम बदलनी ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में जाकर शाप में हुई चोरी की शिकायत को दर्ज़ कराई थी. जिनमें छह किलो सोना जिसकी कीमत तकरीबन 3 करोड़ 20 लाख बताई गई थी .
उक्त मामले की जाँच को लेकर ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि इस चोरी की घटना की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी. मामले की छानबीन के दरम्यान तीन आरोपियों को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से अभी तक साढ़े पांच सौ ग्राम सोने के आभूषण को बरामदा कर लिया गया है.
इन फरार आरोपियों की तलाश लखनऊ, बनारस भारत से सटे नेपाल तक पुलिस कर रही थी की इसी दौरान
इस चोरी की घटना से संबंधित आरोपी माधव चुन्नीलाल गिरी,दिनेश उर्फ सागर चंद्र रावल,दीपक रामसिंह भंडारी को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिफ्तार कर लिया है यह सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले बताए गए है.बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस लगी हुई है |
करोड़ों लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य चोरों की तलाश में पुलिस
Reviewed by Dinesh Shukla
on
September 13, 2023
Rating:
