Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

recentposts

राइजिंग स्टार प्रतिष्ठान का पुरस्कार वितरण समारोह


ठाणे ।ठाणे के किसननगर में राइजिंग स्टार प्रतिष्ठान की तरफ से आयोजित इकहरी और दोहरी कैरम स्पर्धा के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक तरूण मित्र के कार्यकारी संपादक शेषनारायण त्रिपाठी उपस्थित थे जिनके हाथों से विजेताओं को मोमेंटो और पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रतिष्ठान के प्रमुख सल्लागार*: श्री गंगाराम खरात,

सल्लागार*: श्री अजय पांडे, श्री रवि ब्रह्दंडे, श्री राजेश भापकर, श्री अशोक पवार अध्यक्ष  सागर गंगाराम,खरात,उपाध्यक्ष,ॲड .जालिंदर देवकर,दर्शन बाबुराव खरात ,खजिनदार,मंगेश पठारे उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में  जिन कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया उनमें प्रतिम अहिरे, प्रमोद परब, हरेश गावडे, प्रफुल गावडे, प्रवीण सावले, विजय खरात, हेमकांत निकुंभ, मेहुल देशमाने, संजय घोरपडे, विवेक रावळ, संजय खरात, रुपेश खानविलकर, भाऊ भिसे, संजय खुपकर, संतोष सावंत, महेंद्र पवार, संजय बनकर, सतीश लादे, समीर मेंगे, हेमंत अहिरे, वामन अहिरे, दिलीप डोके, संजय जाधव, विलास फाफे, अंकुश घंगाळे, गोपाल वडत्यावत, संदीप खरात, रवी शिरसाठ, सचिन पवार, संजय एखंडे, रवी शिरसाट, अक्षय मांडवे, प्रीतम कहार, विशाल माने शामिल थे।

राइजिंग स्टार प्रतिष्ठान का पुरस्कार वितरण समारोह Reviewed by Dinesh Shukla on October 27, 2024 Rating: 5
Copyright HNI live All Right Reseved | | | |
HNI live All Right Reseved |

#

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.